एमआईटी सस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय कैंप का विधिवत समापन
1 min read*संस्थान की निदेशक डॉक्टर ज्योति जुयाल ने समापन कार्यक्रम में वितरित किए स्वयंसेवियो को सम्मान पत्र
*स्वयं के बाद समाज को जागरूक करें: डॉ ज्योति जुयाल
ऋषिकेश।23 मार्च।एमआईटी संस्थान की एनएसएस इकाई के तत्वाधान में श्री कबीर चौरा आश्रम में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस मौके पर स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया।
मुख्य अतिथि निदेशक डॉ ज्योति जुयाल ने स्वयंसेवकों और सेविकाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि यह काम समाज और देश के हित में है। पहले स्वयं अपने को जागृत करना है और समाज को भी जागृत करना है। यही हम सब का लक्ष्य है तभी जाकर देश का विकास होगा देश शक्तिशाली होगा और स्वच्छ भारत का निर्माण होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेश चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि 7 दिनों तक नारी सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता, नशा विमुक्ति, योग, आर्थिक एवं स्वच्छता सर्वेक्षण, कैंसर उपचार, स्वास्थ्य जागरूकता, पालतू पशु सर्वेक्षण, कचरा प्रबंधन तथा विधिक
जागरूकता इत्यादि विषयों पर स्वयंसेवी विधि छात्र- छात्राओं ने गोद लिए मुनिकिरेती क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के आमजन को जागृत करने का काम किया और नगरपालिका मुनी की रेती के सहयोग से एमआईटी स्वयंसेवीओ ने वार्ड 6 में डस्टबिन भी वितरित किए।
एमआईटी संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर की सीख को जीवन में उतारने और समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिये तत्पर रहने के लिये प्रेरित किया गया।
समापन कार्यक्रम में एमआइटी संस्थान निदेशक श्रीमती डॉ ज्योति जुयाल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रितेश जोशी, सहकॉर्डिनेटर राजेश चौधरी,पूजा पुरोहित,शिल्पी कुकरेजा प्रियंका देसवाल, रवि कुमार, डॉ प्रेमप्रकाश पुरोहित, आशुतोष बछेती, आरती पाल, निशा, शालिनी उपस्थित रहे।