एमआईटी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवियों ने इंटरनेशनल डे ऑफ जीरो वेस्ट दिवस पर वेस्ट पदार्थों से बनी वस्तु की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया जागरूक
*एनएसएस राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं के पास एक सुअवसर:निदेशक रवि जुयाल
ऋषिकेश।एम आई टी संस्थान ढालवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जन जागरूकता अभियान के तहत जानकी सेतु मुनि की रेती पर लगी प्रदर्शनी में किया प्रतिभाग। प्रदर्शनी में एन एस एस के स्वयंसेवियों द्वारा अख़बार, प्लास्टिक की चम्मच, पेंसिल के छिलके,पी ओ पीकट्टों, टूटी हुई चूड़ियां, बची हुई ऊन आदि का इस्तेमाल कर उपयोगी साज सज्जा की वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने बताया की छात्र और एनएसएस स्वयंसेवी युवा भारतीय हैं और वे समाज के सबसे गतिशील वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आपको बता दें प्रदर्शनी का आयोजन नगरपालिका मुनी की रेती,वेस्ट वारियर एनजीओ ने संयुक्त रूप से किया।अयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कोर्डिनेटर डॉ0 रितेश जोशी, राजेश चौधरी एवं स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहे।