जिला पंचायत, हरिद्वार के सभागार में साक्षर हरिद्वार समाचार पत्र का विमोचन
1 min readहरिद्वार। जिला पंचायत, हरिद्वार के सभागार में साक्षर हरिद्वार समाचार पत्र का विमोचन नगर निगम मेयर श्रीमती अनीता शर्मा पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, श्रमिक नेता मुरली मनोहर, कांग्रेस महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज, जिला सूचना अधिकारी प्रमोद तिवारी, सैनी सभा(सैनी आश्रम) के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए नगर निगम मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा पत्रकारिता जगत तथा समाचार पत्र समाज का आईना होते हैं और छोटे मझोले समाचार पत्र समय से पूर्व समाज की समस्याओं को उजागर कर उनका निस्तारण कराते हैं।
पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि पत्रकारिता देश के लोकतंत्र की मजबूत नींव है और समाज के एक मजबूत प्रहरी का कार्य करते हैं। पूर्व नपाप अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि छोटे मझौले समाचार पत्र समाज को समय-समय पर आईना दिखाने के काम करते हैं और सभी की अच्छाई और बुराई बिना किसी हिचकिचाहट के सार्वजनिक करते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज ने कहा समाज के पथ दर्शक होने के साथ-साथ शासन और प्रशासन को समाज की समस्याओं से अवगत कराने का एक उचित माध्यम होते हैं।
छोटे मझोले समाचार पत्र और उनके पत्रकार समाज में भ्रष्टाचार पर प्रहार का एक मजबूत दंड धारक होते है और भ्रष्टाचार करने वाले का चेहरा उजागर कर उन्हें शासन प्रशासन से दंडित कराने के बाद उनके भ्रष्टाचार को सार्वजनिक कर समाज के सामने रख देते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए समाचार पत्र के संपादक प्रमोद ने कहा मे निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता के मापदंडों पर खरा उतारने के लिए संकल्प लेता हूं साथ ही पत्रकारिता जगत में निष्पक्ष तथा निस्वार्थ भाव से समाजसेवी पत्रकारिता कर पत्रकारिता जगत को और अधिक मजबूती प्रदान करूंगा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी ने किया। इस अवसर पर पार्वती नेगी, रश्मि नेगी, तेजस्वी गुप्ता, कमल मिश्रा, मुकेश वर्मा, विष्णु देव मिश्रा, अशोक पांडे, त्रिलोक सिंह, श्रवण दास महाराज, उपासना तेशवर, शिव कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, बबली त्यागी, दीपक मदान, महेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, ठाकुर मनोज कुमार, वरिष्ठ पत्रकार कमल कुमार अग्रवाल,वीरेंद्र भारद्वाज सहित अनेकों पत्रकार तथा समाजसेवी लोग उपस्थित थे।