“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विधालय रायवाला में तीन दिवसीय “चिल्ड्रेन स्पोर्ट्स फेस्टिवल” प्रतियोगिता शुरू
1 min read“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विधालय रायवाला में तीन दिवसीय “चिल्ड्रेन स्पोर्ट्स फेस्टिवल” प्रतियोगिता का विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश शर्मा द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए कैरम,लूडो, डोज-बोल और सेकंडरी और सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल, 2.5 km मैराथन दौड़, कबड्डी ,बैडमिंटन , चेस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने 2.5 किलोमीटर मैराथन दौड़ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्यालय में चैस, लूडो, डोज बोल, प्रतियोगिता आयोजित की गई। मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में अंशु रावत प्रथम, नितिन कुमार दूसरे स्थान, नितिन रावत तृतीय स्थान, बालिका वर्ग में महक प्रथम, आयिशा दूसरे, रितिका तीसरे स्थान पर रही। चेस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अभी भट्ट प्रथम, आदित्य राणा द्वितीय, अनूप सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में सेजल गिरी प्रथम, हिमानी द्वितीय और मुस्कान तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक मनमोहन सिंह नेगी, हिमानी शर्मा, एस के वाजपई, गौरव कुमार, राजेश कुमार, संजीव उपाध्याय, मनवर सिंह, कविता रानी, अलका नेगी, सबा परवीन, अनुराधा नेगी, जे एस रावत, धर्मेन्द्र यादव, याशिका बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।