December 11, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

ट्रेचिंग ग्राऊंड में कूड़े के पहाड़ पर लगी आग पर मेयर चिंतित


 

*अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

ऋषिकेश।हरिद्वार रोड़ पर ट्रेचिंग ग्राऊंड में कूड़े के पहाड़ पर बीती रात लगी भंयकर आग पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गहरी चिंता जतई है। घटना की जांच एवं शहर की सबसे गंभीर समस्या के समाधान के लिए महापौर ने उपजिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों की आवश्यक बैठक बुलवाकर आवश्यक निर्देश दिए।

बुधवार को निगम कार्यालय में उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर निगम आयुक्त एवं अग्निशमन अधिकारी के साथ ट्रेचिंग ग्राऊंड में लगी आग के मामले को लेकर महापौर ने बैठक ली। महापौर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि बीती रात  ट्रेचिंग ग्राऊंड के कचरे के ढेर में लगी आग के कारण पॉलीथिन सहित अन्य सामग्री के जहरीले धुएं के कारण गोविंद नगर क्षेत्र के लोगों को लाग की तपन और गर्मी के साथ धुएं से काफी समस्या हो रही है। हवा के साथ आग की चिंगारी ट्रेचिंग ग्राउंड से सटी कच्ची झोपड़ियों पर पहुंच सकती है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है।

आग सुलगने के कारण इसके जहरीले धुएं से पर्यावरण पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।महापौर ने बताया कि घटना की जानकारी शहरी विकास सचिव को भी दी गई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इस गंभीर समस्या को लेकर शासन को अवगत करायें। नगर निगम को ट्रेचिंग ग्राऊंड की भूमि हस्तांतरित करने की कारवाई जल्द से जल्द पूर्ण हो ताकि समस्या से गोविंद नगर क्षेत्र के लोगों को मुक्ति दिलाई जा सके।

इस दौरान महापौर ने बैठक में मोजूद कूड़ा निस्तारण कंपनी के संबधित ठेकेदार को भी दो टूक लहजे में कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड की सम्पूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी आपकी है।यदि भविष्य में इस तरह की कोई घटना हुई तो आपके ऊपर भी कानून अनुसार कारवाई सुनिश्चित करायी जायेगी । बैठक में उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल, नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल गोयल, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल खुशीराम पांडे, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, चंद्र कांत भट्ट, अग्निशमन अधिकारी बृजलाल सिंह, अर्जुन सिंह ,सत्यवीर सिंह, अनु शाहनी, तोमर ,सुनीता ग्रोवर ,आशीष, तरसेम लाल ,आलोक ज़ख्मोला, कमलेश जैन, जगजीत सिंह, विकास तेवतिया, राजेंद्र कुमार, आभा सहगल, राजेंद्र कुमार, हरजीत कुमार, सीता अग्रवाल,पंकज चावला,पवन शर्मा, सीता अग्रवाल, विक्रम सिंह मोजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *