कार्यकर्ताओं के साथ इंद्रानगर में बीजेपी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
ऋषिकेश। नगर निगम क्षेत्र इंद्रानगर में बीजेपी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का १००वां एपिसोड।पी एम के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत पूर्व पंचायत सदस्य श्रीमति सुमित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के ऐतिहासिक कार्यक्रम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के दौरान पूरा देश जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री के विचारों को सुनता है वह अपने आप में अद्वभुद है।साथ ही मेडिकल साइंस की बदौलत ऑर्गन डोनेशन को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दी गई।महत्वपूर्ण जानकारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
इस दौरान शक्ति केंद्र संयोजक श्रीमती सुमित थपलियाल, लोकेश कुमार, विकास नेगी, राम सिंह पंवार, सरोजिनी राजपूत, प्रीती राठी, सुभाष गिरी, नेहा, आदित्य उनियाल, भावना बरमोला, पूरन सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।