क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वा संस्करण
ऋषिकेश 30 अप्रैल 2023 ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वे संस्करण को भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
बूथ संख्या 133 में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पूरे 100वे एपिसोड पूरे किये। कहा कि इसकी खासियत है कि किसी भी एपिसोड में राजनीतिक बात नहीं कही।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में सदैव निर्धनवर्ग के लोगों की बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदैव आम लोगों के कार्यो को प्रोत्साहित किया। जिससे उनके भीतर काम के प्रति नई ऊर्जा मिलती है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि पीएम ने बताया कि 3 अक्टूबर 2014 को विजया दशमी का वो पर्व था और हम सबने मिलकर विजया दशमी के दिन ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की थी। विजया दशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व ‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है। एक ऐसा पर्व, जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत हरियाणा से ही की थी। ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान से पीएम बहुत प्रभावित हुए हैं।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, महामंत्री चमन पोखरियाल, दीपक जुगलान, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोनी रावत, बूथ अध्यक्ष मंजू ममगाई, शक्ति केंद्र संयोजक राहुल बालियान, महिला मोर्चा महामंत्री रेखा धस्माना, कोषाध्यक्ष मधु रावत आदि उपस्थित रहे।