श्री कबीर आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट समिति ने धूमधाम से मनाई कबीर दास की जयंती

* संत कबीर की जयंती पर भजन कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित भजनो के भक्ति रस झूमे श्रद्धालु
रविवार 4 जून 2023 को हरिद्वार स्थित श्री कबीर आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट समिति ने संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।जयंती के इस पावन अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत ब्रहम दास और समिति द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
आश्रम के महंत ने संत कबीरदास के जीवन पर अपने विचार रखे। कहा कि संत कबीर ने हमेशा इंसानियत को सर्वोपरि समझा। कबीर जयंती के इस पावन अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत ब्रहम दास और समिति द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया दास ने उस समय सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जब समाज सैकड़ों कुरीतियों की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था।
उनका मानना था कि इंसान जाति, धर्म, वर्ण या वर्ग से नहीं बल्कि अपने गुणों से बनता है। महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्द्ेश्य यह है कि आने वाली पीढ़ी अच्छे विचारों को अपने जीवन में धारण करें।
ट्रस्ट के महासचिव केपी सिंह ने बताया कि संत कबीर इस सृृष्टि में सुधार लाने के लिए अवतरित हुए थे।उन्होंने कहा कि समाज से छुआछूत, जातपात को खत्म करने के लिए उन्होंने आगे आकर एक दिशा दिखाई ओर उस पर लोगों को चलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नहीं होते, संतों द्वारा किए गए मार्गदर्शन पर हमें अपने समाज को आगे लेकर चलना होगा। आयोजित कार्यक्रम में कवि धर्मा ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष अजब सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ,महासचिव के पी सिंह, अजय कुमार,अशोक कुमार अन्य सामाजिक कार्यकर्ता बहु संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।