विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एमआईटी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा स्वच्छता के लिए रैली आयोजित

*स्वयंसेवियो ने त्रिवेणी घाट के निकट बंगाली बस्ती में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
ऋषिकेश दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना एमआईटी ढालवाला इकाई के स्वयंसेवियो के द्वारा त्रिवेणी घाट के निकट बंगाली बस्ती में स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं पर्यावरण सर्वेक्षण किया गया। स्वयं सेवियों द्वारा यहां पर रहने वाले लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
पर्यावरण के संरक्षण के लिए उपायों के बारे में बताया गया,स्वच्छता के लिए रैली निकाली गई। तत्पश्चात बस्ती के पास में स्थित आंगनबाड़ी के आसपास वृक्षारोपण किया गया। संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण दिवस पर आयोजित कार्य को सराहा।
प्रत्येक स्वयंसेवी द्वारा एक पौधा एक बच्चे को स्मृति चिन्ह के रूप में दिया गया तथा उन्हें कहा गया कि वह इस पौधे की देखभाल लगातार करते रहें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजेश चौधरी एवम डॉ रितेश जोशी और शिक्षा विभाग एमआईटी के प्राध्यापक आशुतोष बछेती, रवि कुमार, तथा प्रियंका देशवाल द्वारा बस्ती के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागृत किया गया।