विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने किया प्रदेशभर के आए क्षेत्रों से 100 मेघावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित
1 min read
अलकेश कुकरेती/कोटद्वार 25 सितंबर|कालागढ़ के ऑफीसर्स क्लब में विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने प्रदेशभर के आए क्षेत्रों से 100 मेघावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।सम्मान समारोह के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष को गदरपुर से आई वाल्मीकि धर्म समाज की अंजना भारती ने पदाधिकारियों के साथ चांदी का ताज पहना कर स्वागत किया|
इस अवसर पर राष्ट्रीय संचालक सुरेश देवांतक को संगठन के पदाधिकारी भूरेलाल एवं पदाधिकारियों ने ताज से सम्मानित किया|इस अवसर पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं सम्मान पाकर गर्व का अहसास करते हैं। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को समाज का निर्माण करने के लिए आव्हान किया। समारोह को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारियों सुरेश देवांतक, ओपी भारती, गोरेलाल, डॉक्टर नरेंद्र, सहदेव, राजेंद्र भारती, हरपाल सिंह, राजकुमार, रामपाल सिंह, राजू लाल आदि ने संबोधित किया।
संचालन खटीमा से आए जेएम सहदेव ने एवं अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने की।इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बच्चों का सम्मान किया जा रहा है यह अच्छा है युवाओं को रोजगार के लिए सरकार अवसर प्रदान कर रही है। अंकिता मर्डर केस के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री दोषियों को सजा देने का काम कर रहे हैं फास्ट्रैक के माध्यम से जल्दी ही दोषियों को सजा दी जाएगी|