एमआईटी संस्थान में धूमधाम से मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
*फार्मासिस्ट हमेशा लोगों के कल्याण लिए तत्पर रहते हैं:निदेशक रवि जुयाल
ऋषिकेश एमआईटी संस्थान ढालवाला में धूमधाम से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।विश्व स्वास्थ्य को बढ़ाने में फार्मासिस्टों के योगदान को सम्मानित करने के लिए हम हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 मनाते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने किया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने बताया फार्मासिस्ट हमेशा लोगों के कल्याण लिए तत्पर रहते हैं।विश्व फार्मासिस्ट दिवस अभियान का नेतृत्व हर साल एफआईपी द्वारा किया जाता है और जिसका विषय एफआईपी ब्यूरो द्वारा चुना जाता है।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर 1912 में एफआईपी की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है और इसे 2009 में एफआईपी परिषद द्वारा अपनाया गया था। छात्रों ने नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
मौके पर इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय तोमर रविंद्र असवाल, मुकेश राणा, निशा फर्शवान, आरती, उमेश कुमार और फार्मेशी के सभी छात्र उपस्थित रहे।