अपडेट मतदान!अपराह्न 2:00 बजे तक जनपद में कुल मतदान 46.52 % हुआ
1 min read

हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रतीक जैन द्वारा बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है।
अपराह्न 2:00 बजे तक जनपद में कुल मतदान 46.52 % हो चुका है। विकासखंड वार मतदान प्रतिशत निम्नानुसार है:-
बहादराबाद – 47.07 %
भगवानपुर 49.49 %
रुड़की _ 45.22 %
नारसन _ 46.98 %
लक्सर – 48.04 %
खानपुर – 47.24 %