खास खबर!महापौर के आह्वान पर अभियान में सहयोग के लिए आगे आई विभिन्न संस्थाएं
1 min read●टी बी की जंग में नगर निगम चलायेगा महापौर की अगुवाई में अभियान
●स्वर्ण जंयती सभागार में टी बी पेशेंट्स को गोद लेने के लिए भरे फार्म
ऋषिकेश।नगर निगम प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टी बी मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलायेगा।सोमवार को महापौर अनिता ममगाई की पहल पर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित बैठक में केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने इस पुनित कार्य मे टी बी रोगियों को गोद लेने के लिए फार्म भरे। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
प्रदेश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी टी बी मुक्त भारत का सपना साकार हो पायेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि हम सबको मिलकर टीबी के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में कार्य करना होगा तभी 2025 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी रोग मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सकता है।
उन्होंने शहर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं से अपील की कि टी बी पेशेंट्स के उपचार में सहयोग के लिए आगे आयें।एक वर्ष तक ऐसे पेशेंट को जो टी बी से ग्रस्त है उसे गोद लेकर उसके पोषाहार में सहयोग करें। इसके लिए निगम में फार्म भरकर इस पुनित कार्य में सहभागिता करें।
महापौर ने शहरवासियों से भी टीबी मुक्त भारत के मिशन की सफलता के लिए समाज के हर वर्ग से आगे आकर अपना सहयोग व योगदान देने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सीएमएस प्रदीप चंदोला, संदीप गुप्ता, डॉ मनोज बर्मा, संजीव चौहान, रीना रागड़, दिव्या बेलवाल, नरेश अग्रवाल, नवल कपूर, पवन शर्मा,संजय व्यास, अनिल ध्यानी,विवेक गोस्वामी, विपिन पंत, विजय बडोनी, अनीता रैना, अनिल ध्यानी, पंकज शर्मा, नवल कपूर,संदीप शास्त्री, ज्योति सहगल, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, रमेश अरोड़ा, मोतीराम टुटेजा,गुरविंदर गुरी, देवेंदर प्रजापति, गौरव सहगल, रोमा सहगल, गोविंद चौहान, शिव बिष्ट, अक्षय खेरवाल, राजीव गुप्ता,प्रमिला त्रिवेदी, चंद्रेश्वर यादव, राजेश कोठियाल, विजय बिष्ट, रेखा सजवान, हेमलता चौहान, धीरेन्द्र कुमार आदि मोजूद रहे।