एमआईटी संस्थान के पॉलिटेक्निक विभाग के पाँच छात्रो का *Space International pvt. Ltd. Dehradun* मे चयन
1 min read
*रोजगार पाकर चयनित बच्चों के चेहरे खिले
ऋषिकेश।एमआईटी संस्थान ढालवाला ऋषिकेश के पॉलिटेक्निक विभाग के सिविल इंजी. के पाँच छात्रो का *Space International pvt. Ltd. Dehradun* मे चयन हुआ। संस्थान के निदेशक रवि जुयाल, प्रधानाचार्य अजय तोमर, विभाग के प्लेसमेंट अधिकारी पीयूष सिंह, विभागाध्यक्ष मुकेश कुड़ियाल एवं कुलदीप गड़िया व अन्य सभी शिक्षकगणो ने सभी चयनित विधार्थियो को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान निदेशक ने कहा कि हमारे संस्थान में बच्चों को कौशल के मामले में पूर्णतया प्रशिक्षित करके उनके हुनर को तराशा जाता है। यही कारण है कि हाथ का हुनर सीखने के बाद इस कॉलेज के विद्यार्थियों को तुरंत किसी न किसी कंपनी रोजगार मिल जाता है। संस्थान का कोई भी विद्यार्थी बेरोजगार नहीं रहता।