निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के सभागार में अंतर सदनीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
1 min readऋषिकेश।एनजीए में अन्तर सदनीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लव सदन ने बाजी मारी वहीं कुश सदन द्वितीय एवं श्रवण व प्रहलाद सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के सभागार में संत जोध सिंह महाराज एवं विद्यालय के निदेशक एस एन सूरी की गरिमामई उपस्थिति एवं प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा व हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग के नेतृत्व में अंतर सदनीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न प्रकार के अभिनयों में गोल गप्पे वाला, जोकर, गूगल पे, 2000 का नोट, रावण, हनुमान, योगी, लालू प्रसाद यादव, झाड़ू, किताब, इंस्टाग्राम,, झांसी की रानी, जी 20, टमाटर, पर्यावरण, ब्राह्मण, सनातन धर्म इत्यादि किरदारों के द्वारा दर्शकों को मन्त्र मुक्त कर दिया।सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के परिणामों में कक्षा एक व दो से सक्षम, आराध्या, मानव, तरनप्रीत, रक्षित अंश क्षेत्री एवं वंशिका चौहान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन व चार से शांभवी वैष्णवी, आरुषि व मानस ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 5 व 6 में ऋषि, वंशिका मान्यता एवं विवांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
वहीं इशांत सैनी, देवेश पैन्यूली एवं अगम इत्यादि विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापिका महोदया द्वारा अत्यंत सराहना प्राप्त हुई।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में दीपमाला कोटियाल, विजेता सिंह, सरबजीत कौर एवं मोनिका ग्रोवर रहे वहीं मंच संचालन रत्ना नेगी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाराज ने सभी प्रतिभागियों को प्रसाद स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापिका ने सभी प्रतिभागियों की सुंदर प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की, एवं अन्य सभी विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान रेनू सूरी, एनडीएस प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णस्वामी, विनोद विज्लवाण, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह, बॉबी, राजबाला नौटियाल, रेणुका भट्ट, जूही सचदेवा, ज्योति पवांर सारिका अरोड़ा, अनीता गांवड़ी, मंजू सकलानी, मनदीप कौर, शिवानी डग, ज्योति वर्मा, रिचा यादव, पायल कोहली, निशा शर्मा, पूनम चौहान, लोकेंद्र सिंह कैंतुरा, अनन्या गुप्ता, निकिता उनियाल, दीपक रयाल, आदि उपस्थित रहे।