जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत मतदान को शान्तिपूर्वक,निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूरे जनपद का किया निरीक्षण
1 min read
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत प्रातः 7 बजे ही कैम्प कार्यालय रोशनाबाद से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूरे जनपद के निरीक्षण पर निकले। वे सर्वप्रथम रोशनाबाद से होते हुये विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेते हुये लालढांग स्थित आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज में बनाये गये मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां उन्होंने सभी मतदान स्थलों का बारीकी से जायजा लेते हुये पीठासीन अधिकारियों से उनके मतदान स्थल पर कितने मतदाता हैं, अभी तक कितने मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये उन्होंने मतदान की गति में तेजी लाई जाये, पर्दानशीं महिला की पहचान करने के पश्चात मतदान करने देने, अमिट स्याही को अच्छी तरह से लगाने, बिना निर्धारित पहचान पत्र के मतदान करने की अनुमति न देने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज के पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैण्डीखाता, गुर्जर बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने पीठासीन अधिकारी को निर्देश दिये कि मतदान कक्ष में कोई भी पोलिंग एजेण्ट उपस्थित नहीं रहेगा। यहां से निरीक्षण करते हुये वे राजकीय प्राथमिकता विद्यालय धनपुरा पहुंचे, जहां मतदान कक्ष के अन्दर कई मतदाताओं की एक साथ उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिसे मतदान करना है, वही मतदान कक्ष में प्रवेश करे ताकि मतदान से सम्बन्धित कार्यों के संचालन में बाधा उत्पन्न न हो।
धनपुरा प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं की जागरूकता देखने लायक थी। यहां एक 102 वर्ष की महिला श्रीमती अकबरी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची थीं।
श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत धनपुरा प्राथमिक विद्यालय से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुरनीखतीरपुर, लक्सर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतदान कार्मिकों से मतदान की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये, कहीं पर कोई दिक्कत तो नहीं है, के सम्बन्ध में भी पूछा। वे तत्पश्चात निरीक्षण करते हुये राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंआखेड़ा, लक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने बनाये गये मतदान स्थलों का जायजा लिया तथा देखा कि मतदान की प्रक्रिया सुचारू ढंग से संचालित हो रही है।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंआखेड़ा से भ्रमण करते हुये राजकीय प्राथमिक विद्यालय नन्हेड़ा, अनन्तपुरम, रूड़की पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये पीठासीन अधिकारी से मतदान की प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। यहां से होते हुये वे मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लेने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालेकी(युसूफपुर) भगवानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मतदान केन्द्र की व्यवस्थाआंे को देखा तथा मतदान के सुचारू संचालन के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शितापूर्ण ढंग से चलने पर सन्तोष व्यक्त किया।
भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम रूड़की विजय नाथ शुक्ल, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।