खास खबर!कांग्रेसी पार्षदों ने किया नगर निगम बोर्ड बैठक का शाम 4 बजे बहिष्कार,कहा विकास नही तो बैठक नही
ऋषिकेश।एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने कहा कि जो पूर्व बोर्ड बैठक दिनांक 30 अप्रैल 2022 को हुई थी।उसमें नगर निगम अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया था कि जो विकास कार्य लगभग 3 साल से अधूरे पड़े हैं उन्हें 15 दिन के अंदर शीघ्र आरंभ किया जाएगा। लेकिन आज 5 माह बीत जाने के बाद भी एक भी अधूरा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।
जिस मुद्दे पर सदन में 6 घंटे तक बहस चली,लेकिन अधिकारी इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाये, इसलिए जब निगम के पास कोई बजट नहीं है तो बोर्ड बैठक नही,इस कारण सभी कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम बोर्ड बैठक का शाम 4 बजे बहिष्कार किया।
विकास नहीं तो, बैठक नहीं,के नारे लगाकर सदन से बाहर निकल कर मीटिंग का बहिष्कार किया।