Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

थाना घनसाली पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा टारजन गैंग के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read

थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल,दिनांक 13 जनवरी 2024 को कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल पुत्र स्व0 ज्योति प्रसाद निवासी ग्राम बौंसला पट्टी कोटी फैगुल थाना घनसाली टिहरी गढवाल द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा उनके बन्द मकान में रात्रि के समय चोरी होने के सम्बन्ध में तथा दिनांक 15 फरवरी 2024 को पुष्कर सिंह निजवाला प्रभारी प्रधानाध्यापक रा0प्रा0वि0 हडियाणा तल्ला द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा विद्यालय से चोरी करने के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 06/2024 व मु0अ0सं0 10/2024 अन्तर्गत धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कराया गया था।

चोरी की बढती घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के द्वारा थाना घनसाली, थाना चम्बा व सीआईयू शाखा की संयुक्त टीम गठित की गयी।

उक्त पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज पुराने चोरों का सत्यापन व पतारसी सुरागरसी करते हुए अथक प्रयास से दिनांक 18 फरवरी 2024 को उपरोक्त चोरियों की घटनाओं को अन्जाम देने वाले अभियुक्त गण विनोद व राकेश पुत्र गण प्रेम सिंह निवासी गण ग्राम होल्टा, थाना घनसाली को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से इनका तीसरा साथी (भाई) विशाल फरार हो गया।

पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त तीनों अभियुक्त गण सगे भाई हैं। जो काफी वर्षों से चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते रहे हैं जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है। इनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद टिहरी में भी अन्य घटनाओं को अन्जाम दिया गया है।दौराने पूछताछ गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि माह दिसम्बर 2023 में हमारे द्वारा थाना चम्बा क्षेत्रान्तर्गत बाजार खाडी में भी अपने एक अन्य साथी सोनू बाल्मिकी निवासी चम्बा के साथ मिलकर भी चोरी की थी।

अभियुक्तगण का घर मुख्य सडक से लगभग 04 किमी0 ग्राम होल्टा के पास एकान्त में घने जंगल की चोटी पर है तथा अभियुक्त गण वहां की भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर आने-जाने वाले किसी भी अंजान व्यक्ति को देखकर भनक लगते ही फरार हो जाते हैं। जिस कारण अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण रही।

बता दें अभियुक्त गण विनोद उम्र- 24 वर्ष,और राकेश उम्र- 35 वर्ष, तथा फरार अभियुक्त –विशाल पुत्र गण प्रेम सिंह निवासी होल्टा पट्टी नैलचामी तहसील व थाना घनसाली जनपद टि0 गढ़0 रहे।

जिनके पास से बरामद माल का विवरण में –
1-शौर्य चक्र 2. जनरल सर्विस इण्डिया मैडल 3. रक्षा मैडल 4. संग्राम मैडल 5. पच्चीसवीं स्वतंत्रता जयंती मैडल व विद्यालय की राशन सामग्री रही।

गठित पुलिस टीम थाना घनसाली से थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उ0नि0 सुनील कुमार, अ0उ0नि0 भाष्कर सिंह, हे0का0 राजीव कुमार, हे0का0 शुभकरणपाल, हे0का0 विनोद कुमार, कानि0 लक्ष्मण प्रसाद, कानि0 रविन्द्र चौहान, कानि0 सचिन अहलावत, कानि0 विरेन्द्र नेगी, कानि0 अरविन्द कुमार, एचजी प्रमोद सीआईयू टीम से प्रभारी ओमकान्त भूषण, हे0का0 विकास सैनी,कानि0 आशीष नेगी, कानि0 रविन्द्र नेगी,का0 नज़ाकत अली पुलिस टीम थाना चम्बा से अ0उ0नि0 राकेश राणा, कानि0 अनिल रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806