अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा पीएम स्वनिधी योजना की समीक्षा बैठक आहूत

मुज़फ्फरनगर।कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में डीएम मुजफ्फरनगर के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा पीएम स्वनिधी योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द पीएम स्वनिधी योजना को लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कर लिया जाए। जिन बैंक के अधिकारियों द्वारा उक्त योजना के संबंध में लापरवाही बरती जा रही है उन पर कार्यवाही के निर्देश एल डी एम को दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान पी०ओ० डूडा सतीश गौतम‚ एल डी एम श्री बीएस तोमर सहित संबंधित बैंक अधिकारी गण उपस्थित रहे।