एमआईटी संस्थान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
1 min read
ऋषिकेश MISL 2024 के दूसरे दिन शतरंज के खेल में बीएड की आयुषी और बीएससी आईटी की प्रियंका के बीच आयुषी ने विजय प्राप्त की। शतरंज में ही फार्मेसी के रितिक भर्तृवाल और बायोटेक के अंकित के बीच खेले गए फाइनल मैच में अंकित विजयी रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता में बॉयज का पहला मैच बीकॉम और आईटी के बीच खेला गया जिसमें बीकॉम ने अंतिम मिनट में रोमांटिक जीत प्राप्त की। कबड्डी का दूसरा मैच होटल मैनेजमेंट और फार्मेसी की टीम के बीच खेला गया जिसमें फार्मेसी की टीम ने जीत हासिल की।
कबड्डी प्रतियोगिता में गर्ल्स का पहला मैच बीएड एवं फार्मेसी की गर्ल्स के बीच हुआ जिसमें फार्मेसी की टीम ने जीत हासिल की
MISL के कैरम के नोकऑउट मैचों में पहला मैच बॉयज में बायोटेक के अवदेश और अरुण के बीच हुआ जिसमे अवदेश विजयी रहे, दूसरा मैच आईटी के देवांश जोशी और अमन कैठेत के बीच हुआ जिसमे देवांश विजयी रहे। बॉयज के अंतिम नाकआउट मैच में अवदेश ने आईटी के ऋषभ पंवार को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
गर्ल्स के कैरम के नाकआउट मैच में आईटी की सोनिका अवं सलोनी ने प्रिया एवं शिवानी को हराके अगले चरण में प्रवेश किया।बायोटेक की विजयलक्ष्मी ने आईटी की कुसुम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस मैच के बाद एमआईटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अजय तोमर, राजेश चौधरी, प्रदीप पोखरियाल, डॉ रितेश जोशी, डॉ कमलेश भट्ट, अखिलेश बिजलवान कुलदीप सिंह,नीरज चौहान, प्रशांत भट्ट, सुदीप सारस्वत, तनुज पवार, श्रीमती मनोरमा उनियाल, पूजा पोखरियाल, शिल्पी कुकरेजा, पूजा पवार, आरती सिंह,निशा फरस्वान, पूजा पुरोहित,शालिनी रावत आदि उपस्थित रहे।