राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमआईटी संस्थान द्वारा महिलाओं की मासिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
1 min read
ऋषिकेश।एमआईटी संस्थान नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) द्वारा 08 अप्रैल 2024 को आयोजित एक दिवसीय विशेष शिविर में महिलाओं की मासिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ‘वरदान’ सोसायटी के मि. जी.एन.एस. गुरुदत्त (सचिव), मि. माधुरी सिंह (प्रोग्राम प्रबंधक), मि. कांबले (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं के मासिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें नुक्कड़ नाटक का भी उपयोग किया गया। शिविर में एमआईटी संस्थान ढालवाला एन.एस.एस. संयोजक डॉ. रितेश जोशी एवम मि. राजेश चौधरी, साथ ही मि. रवि कुमार,मिःअजय तोमर, मिस शिल्पी कुकरेजा, मिस प्रियंका देशवाल,मिस हर्षिता, अकांशा, निशा, शालिनी, आरती, पूजा पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे।”