October 22, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में उमड़ी भीड़, भाजपा कांग्रेस के पसीने छूटे


ऋषिकेश (एस.के.विरमानी) नगर निगम ऋषिकेश सीट से मेयर के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में आईडीपीएल के हॉकी मैदान में आयोजित धर्मधाद कार्यक्रम में में गढ़रतन नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी कई कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर मास्टर के पक्ष में कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मतदान करने की अपील की है ।

इस मौके पर गढरत्न नेगी दा ने कहा कि हम विगत 50 वर्षों का अपनी भाषा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने धरती हमारा गढ़वाल की कथगा रैंतीली छा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक गीत प्रस्तुत किए।

जिसमें हम प्रजा का प्रजा ही रै लोकतंत्र मा, तुम जन सेवक राज ह्वेगा लोकतंत्र मा, बाबा दुधाधारी तुम्हारी जय जमकर हो, त्वै जनी कुई बांध नी, मै जनु कुई बैक सहित जगी जवा, जगी जवा, धर्मधाद छै लगाणू है उत्ताखंडियों एक जुट एक मुट ह्वै जावा, उठा जागा उत्तराखण्डियों आदि गीत गाए। त्वै जनी कुई बांध नी गीत उन्होंने मास्टर को लेकर गाया। उन्होंने गीत के माध्यम से कहा कि हे मास्टर त्वै जनु बांद कुई नी।

अनिल विष्ट ने धुम्रा गढ़ी मा स्वयंबर पर गीत गाया। इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, उनकी टीम तथा पंडाल में बैठे सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने गढरत्न नेगी दा सहित उनकी टीम को शॉ ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्का के दो पहलू हैं उनकी करनी और कटनी में काफी अंतर है। यह दोनों पार्टियां केवल झूठ बोलकर सत्ता पर आसीन होते हैं और विकास के नाम पर के आश्वासन देकर लोगो से छलावा करती हैं कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव सुधीर राय ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि: डा पितांबर ध्यानी पूर्व कुलाधिपति हेमवती नंदन बहुगुणा और प्राचार्य आजीत कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम का संचालन गणेश कुकसाल ने किया।

मौके पर सुधीर राय, मोहित कोठारी, संगीत टीम में संगीत सुभाष, विनोद, सुमित गुसाई, विकास चमोली, महेश चंद्र, रोशनी नेगी गायिका, प्रमे बलल्ब पंत शीवानी नेगी, राकेश मंद्रवाल , ऊषा नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *