विधायक मीनाक्षी सिंह ने शहीद जवान के परिवार के प्रति व्यक्त की शोक संवेदना

खुर्जा। विगत दिनों खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरनिया मंसूरपुर निवासी बीएसएफ के जवान स्वर्गीय श्री सुधीर कुमार शर्मा सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।
आज खुर्जा की विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह शहीद जवान के आवास पर पहुंचीं और परिजनों से भेंट कर गहरी शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि शहीद सुधीर कुमार शर्मा का बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उनका योगदान राष्ट्र की रक्षा और सम्मान का प्रतीक है।
विधायक ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार शहीद परिवार के साथ हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।