October 24, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

तंबाकू पर नियंत्रण के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश मे कार्यक्रम आयोजित

1 min read

ऋषिकेश दिनांक 30 मई, 2024 तंबाकू पर नियंत्रण के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा तंबाकू को कैंसर का प्रमुख कारण बताया गया और जन-जागरुकता के माध्यम से इसके उन्मूलन की बात कही गई।

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहे तंबाकू पर नियंत्रण के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश द्वारा विशेष कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत तंबाकू उन्मूलन और इसके खतरों के प्रति आम लोगों को आगाह कर उन्हें जागरुक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तंबाकू सेवन के घातक प्रभावों के बारे में जनजागरुकता के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि तम्बाकू का सेवन न केवल मुंह के कैंसर का कारण बनता है अपितु यह फेफड़ों में भी कैंसर पैदा करता है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी भूमिका निभानी होगी। प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम ’तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना’ है।

कार्यक्रम को प्रभारी डीन एकेडमिक प्रो. शैलेन्द्र हाण्डू और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, उत्तराखंड के नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य सिंह ने एमपीएच और एमडी कम्युनिटी मेडिसिन के छात्रों के साथ चर्चा करते तंबाकू के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला दिया और आह्वान किया कि युवा वर्ग खासतौर से स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को तंबाकू उद्योग की रणनीति और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बचाया जा सके।

इस अवसर पर निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने उपस्थित सदस्यों को तंबाकू त्यागने हेतु संकल्पित होने के लिए शपथ भी दिलाई। गौरतलब है कि तंबाकू नियंत्रण कानून (सीओटीपीए) के अनुपालन का आंकलन करने और उत्तराखंड में युवाओं और वयस्कों के बीच तंबाकू के उपयोग की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए एम्स ऋषिकेश एक विशेष परियोजना का नेतृत्व कर रहा है। परियोजना के तहत संस्थान द्वारा राज्यभर के स्कूलों में (तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान) सर्वेक्षण आयोजित करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया है।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि कम्यूनिटी एण्ड फेमिली मेडिसिन विभाग के फेकल्टी सदस्य डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. विशाल धीमान, डॉ. महेंद्र सिंह और डॉ. योगेश ए. बहुरूपी ने तंबाकू नियंत्रण पर बुनियादी पाठ्यक्रम एवं बेसिक कोर्स ऑन तंबाकू कंट्रोल (बीसीटीसी) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

यह भी बताया गया कि अनुसंधान में योगदान देते हुए एमपीएच छात्र डॉ. पुष्पेंद्र कौशिक ने उत्तराखंड में तंबाकू समाप्ति विषय पर एक शोध प्रबंध लिखा है। विभाग के ही जूनियर रेजिडेंट डॉ. जोएन मैथ्यू तंबाकू मुक्त गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा, सीएफएम विभाग के एस.आर, जे.आर. व नर्सिंग स्टाफ सहित बालाजी सेवा संस्थान के अवधेश कुमार, ममता थापा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *