REAP Dehradun एक कदम उद्यमिता की ओर
1 min read
देहरादून।ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना REAP द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों एवं फेडरेशनों के महिला सदस्यों को आजीविका परक एवं उद्यम गतिविधियों से जोडने एवं उनकी आय वृद्धि हेतु बनाने कार्य किया जा रहा है। परियोजना के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही गतिविधियों के अन्तर्गत अल्ट्रापुअर परिवारों को उद्यम स्थापना हेतु सहयोग प्रदान किया जाना एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसके अल्ट्रापुअर परिवारों को ब्याज रहित ₹35000 की ऋण उद्यम स्थापना हेतु प्रदान की जा रही है।
परियोजना अन्तर्गत लाभान्वित ब्लाॅक डोइवाला से ग्राम गुमानीवाला तथा भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती पार्वती द्वारा अल्ट्रापुअर पैकेज के अतंर्गत लाभ प्राप्त कर 35000₹ हैं। परियोजना सहयोग एवं अपने उद्यम स्थापना से पहले श्रीमती पार्वती दैनिक श्रमिक के रूप में अस्थिर आय से अपने परिवार का गुजारा करती थी। अपने नये उद्यम की मदद से —- को अपनी उद्यमशीलता की क्षमताओं का लाभ उठाने और उद्यम से डेयरी के उत्पादों की स्थानीय मांग को पूरा कर आय सृजन कर रही है।
श्रीमती पार्वती बताती है कि परियोजना के वित्तीय सहयोग से मुझे एवं मेरे परिवार को वित्तीय रूप से स्थिरता एवं सकारात्मक दिशा मिली है। परियोजना के सहयोग से मासिक 120 लीटर दूध बेच कर आज मैं प्रतिमाह 4000से 5000 तक की आय कमा लेती हूं।
मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के मार्गदर्शन में ग्रामीण उद्वम वेग परियोजना (REAP) द्वारा 451 अति गरीब परिवारों को परियोजना सहयोग प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर छोटे उद्यमों का संचालन एवं आय अर्जित की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी परियोजना के अल्ट्रापुअर पैकेज के तहत जनपद में 800 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।




