एमआईटी संस्थान में “साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल फिनांशल अवरेनेस्स ” पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित
1 min read
ऋषिकेश दिंनाक 19 सितंबर 2024 को मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने “साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल फिनांशल अवरेनेस्स ” पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया।
इस एक दिवसीय वर्कशॉप में “FIND Fin Company” के संस्थापक बिनोद डोभाल ने साइबर सिक्योरिटी पर अपने विचार प्रस्तुत किये।उन्होंने ने बताया कि किस प्रकार से साइबर फ्रॉड्स और इससे होने वाले फाइनेंसियल नुकसान से बचा जा सकता है।
इस वर्कशॉप में ऑनलाइन फ्रॉड्स और उससे सम्बंधित मोबाइल ऍप्लिकेशन्स के प्रति जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक रवि जुयाल और विभाग के विभागाअध्यक्ष प्रदीप पोखरियाल ने बिनोद डोभाल के साथ दीप प्रज्वलित करके की।
इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के सभी छात्र एवं छात्राओं के साथ डिपार्टमेंट के सुदीप सारस्वत ,अखिलेश बिजल्वाण,आशीष कुमार शर्मा ,श्रीमति मनोरमा उनियाल एवं श्रीमति पूजा पोखरियाल उपस्थित रहे।