एमआईटी संस्थान में मनाया ‘विश्व फार्मेसी दिवस’
ऋषिकेश 25 सितंबर 2024, दिन बुधवार को एमआईटी संस्थान के फॉर्मेसी विभाग द्वारा ‘विश्व फार्मेसी दिवस’ मनाया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ,छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी एवं स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मेसिस्टों के योगदान को सराहा। बता दे पौधा रोपण का कार्यक्रम भी हुआ।
इस उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। फार्मेसी के व्यवसाय को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उचित दिशा देने के प्रयासों पर ज़ोर दिया गया।
इस उपलक्ष्य में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष अजय तोमर ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा की “फार्मेसी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है, और फार्मासिस्टों के योगदान भी अनदेखी नहीं होनी चाहिए।”
इस अवसर पर मुकेश राणा,रवीन्द्र सिंह असवाल, श्रीमती निशा फरसवाण, श्रीमती शालिनी पंवार, श्रीमती आरती पाल, मनीश पाण्डेय, गौरव पाण्डेय व उमेश शामिल रहें।