Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एनजीए में अंतर-सदनीय 12वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार समापन

1 min read

ऋषिकेश खैरी कला,श्यामपुर स्थित निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) में 28 अक्टूबर 2024 को अंतर-सदनीय 12वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ,जिसमें कुश सदन ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।कार्यक्रम का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार सूद ने किया, जबकि विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मेमोरी चैंपियन श्री प्रतीक यादव उपस्थित रहे।

प्रारंभ में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी ने स्वागत भाषण देते हुए NGA की उपलब्धियों का परिचय कराया और सभी गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने क्रीड़ा ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुश्री सुनीता शर्मा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और खेल का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खेल कप्तान अमन त्यागी व गुंजन कुमारी ने खेल मशाल प्रज्वलित की और शांति व मैत्री का संदेश देते हुए ट्रैक का चक्कर लगाया।

प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने दिनेश पैन्यूली के नेतृत्व में ‘फिश रेस’ और ‘डम्बल पी.टी.’ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, हुलाहूप रेस, गार्लेड रेस, और 4×200 मीटर रिले में भी विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। रोमांचक टग ऑफ वार मुकाबले में रैफरी बने अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी शेर सिंह थापा के नेतृत्व में खेल खेला गया जिसमें वरिष्ठ बालक वर्ग में लव सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में कुश सदन विजयी रहा।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और संरक्षक श्रद्धेय संत बाबा जोध सिंह महाराज की प्रेरणा से क्रीड़ा शिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं पूनम चौहान को उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मंच संचालन का कार्य श्रीमती ज्योति पवांर एवं अमित राणा के नेतृत्व में संचालित किया गया।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और खेल विभाग के वरिष्ठ शिक्षक दिनेश पैन्युली व कनिष्ठ खेल शिक्षिका पूनम चौहान एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कला शिक्षिका श्रीमती निकिता के निर्देशन में छात्रों द्वारा बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें भगवान कृष्ण की आदमकद पेंटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

समारोह में ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, निर्मल आश्रम शिक्षा सलाहकार श्रीमती रेणु सूरी, एनडीए प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी, एन ई आई मैनेजर अजय शर्मा, राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ निरजा गोयल, बाबू आत्म प्रकाश, पूर्व वायुसेना अधिकारी डी.पी. रतूड़ी, श्री भारत मंदिर इंटर के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, समन्वय सोहन सिंह, सरबजीत कौर, विनोद विजल्वाण, संगीत शिक्षक गुरजिंदर सिंह एवं प्रदीप सिंह, हॉकी खिलाड़ी मास्टर अंकुर गुप्ता, इंडियन रेड क्रॉस से ओम प्रकाश गुप्ता एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *