October 22, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

कराटे के माध्यम से होता है बच्चो का शरीरिक एवं मानसिक विकास:डॉ राजे सिंह नेगी


ऋषिकेश रेनबुकई कराटे एकेडमी समिति गीता नगर आइडीपीएल में प्रशिक्षण ले रहे पांच दर्जन बच्चों को बेल्ट परीक्षा पास होने पर बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण किये गए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक डॉ राजे सिंह नेगी, योगाचार्य अनूप पुरोहित,समाजसेवी वीरेंद्र नोटियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रेनबुकई कराटे एकेडमी के संस्थापक सेन्सुई कमल सिंह बिष्ट ने बताया कि बेल्ट परीक्षा में अमित ने येलो बेल्ट, शिवा विश्वास ,शाश्वत गैरोला, प्रतिष्ठा, पार्थेश, आरव रॉयल, आरोही सजवान, वरुण, अनिकेत, वेदिका भटनागर, वेदांश, स्पर्श, विमृद, दक्ष, पारुल, ध्रुव, अथर्व, काव्या, देवांश, आरव गौड़ ने येलो बेल्ट प्राप्त की।

येलो सेकंड कैटेगरी में चित्रांशी, रमन, गीनीशा, कार्तिक, अनन्या, ईशानी, दक्ष प्रताप, वैदेही, सृष्टि नेगी, वृषांक पांडे, जतिन, जैतिक, प्रणय, अक्षय।

ब्लू बेल्ट में काजल, जया, दिया, आशी, अभिनव, संस्कृति, सिद्धि, विदुषी, हर्ष, दीपंकर।ग्रीन बेल्ट में विक्की प्रज्ञा कोठियाल अस्तित्व आनवी शौर्य तनिष्क सृष्टि नेगी कृतिका ब्राउन बेल्ट में महेर करण और प्रज्ञा उनियाल ने प्राप्त की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ राजे नेगी ने कहा कि कराटे का हमारे जीवन शैली में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है कराटे के माध्यम से बच्चो का शरीरिक एवं मानसिक विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास होता है।आज के युग मे हर वक्त मोबाइल पर चिपके रहने वाले बच्चो को मोबाइल के एडिक्सन से बचाव रखने में भी कराटे का बड़ा योगदान है। नेगी ने कहा कि माता पिता को चाहिए कि अपने बच्चो को उचित समय,संस्कार के साथ ही संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा प्रदान करें।

इस मौके पर प्रशिक्षण ले रहे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए डेमोस्ट्रेशन का प्रदर्शन देख उपस्थित सभी अभिवाहक दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। बच्चों ने इस डेमो में काता, कुमते, सेल्फ डिफेंस, मार्बल ब्रेकिंग फ़ंटी ब्रेकिंग का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर उपस्थित योगाचार्य अनूप पुरोहित जी ने संस्था को सहयोग के रूप में बच्चो को किट के लिए दस हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस मौके पर सभी बच्चो के अभिवाहकगण मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *