श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2024 बदरीनाथ धाम के रावल एवं धर्माधिकारी वेदपाठी ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में की पूजा-अर्चना, पौराणिक अमृत कुंड में किया आचमन
1 min read• *रामलीला मंडप स्थल देव चौंरी में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने किया भब्य स्वागत
डिम्मर / कर्णप्रयाग: 20 नवंबर । श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गये है भगवान श्री उद्धव एवं श्री कुबेर के योग बदरी पांडुकेश्वर में विराजमान होने तथा 19 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी के श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ विराजमान होने के बाद 20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के रावल ( मुख्य पुजारी) अमरनाथ नंबूदरी तथा धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट सहित नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर तथा खांडू मंदिर में दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की।इससे पहले उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य स्मृति अमृत कुंड के पवित्र जल से आचमन किया। इसके पश्चात रावल सहित सभी आचार्यो का भब्य स्वागत किया गया।
श्री बदरीनाथ धाम यात्रा समापन तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के गद्दीस्थल श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ विराजमान होने के बाद बदरीनाथ धाम के रावल प्रत्येक यात्रावर्ष डिम्मरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर पहुंच कर आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करते है तथा आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा तपश्चर्या द्वारा स्थापित अमृत कुंड में भी आचमन करते है।
साथ ही भगवान बदरीविशाल की सेवा में रावल के साथ भगवान बदरीविशाल की पूजा-अर्चना,सेवा में सहयोगी रहे भितरी बड़ुवाओं से मिलते है तथा संपूर्ण डिम्मर गांववासियों से मिलते हैं।आज इसी क्रम में रावल सहित धर्माधिकारी, वेदपाठी, डिम्मर गांव पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद डिम्मर स्थित रामलीला स्थल “देव चौंरी” में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष एवं श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य सदस्य आशुतोष डिमरी सहित डिमरी पंचायत पदाधिकारियों ने रावल धर्माधिकारी वेदपाठी आचार्यों तथा उनके साथ पहुंचे मंदिर समिति कर्मियों, आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर रावल धर्माधिकारी तथा वेदपाठी ने आशीर्वचन स्वरूप संबोधन किया कहा कि इस वर्ष की श्री बदरीनाथ धाम यात्रा का कुशल समापन हुआ है सभी पर भगवान बदरीविशाल की कृपा बनी रहे।इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी मोहन प्रसाद डिमरी, गणेश खंडूड़ी, शिवप्रसाद डिमरी,शरत चंद्र डिमरी, भगवती डिमरी डिमरी पंचायत के पूर्व सचिव राजेंद्र प्रसाद डिमरी, भालचंद्र डिमरी,हेमचंद्र डिमरी गोपी डिमरी,सुशील डिमरी,संजय डिमरी, नरेश डिमरी,गोपी चंद्र डिमरी सहित सुबेदार नरेंद्र सिंह रावत, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, रघुवीर पुंडीर,राजेश नंबूदरी, योगेश्वर पुरोहित सहित बड़ी संख्या में महिला मंगल दल डिम्मर के सदस्य एवं श्रद्धालुजन मौजूद रहे।