नवाबों के शहर लखनऊ से डॉ संजय माथुर ने की गुप्तकाशी बाजार में खरीदारी,किए शक्तिपीठ कालीमठ के दर्शन

कालीमठ रुद्रप्रयाग जिले में सरस्वती नदी के तट पर स्थित एक धार्मिक स्थल है।कालीमठ मंदिर रुद्रप्रयाग जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है और मंदिर को भारत के प्रमुख सिद्ध शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।
कालीमठ मंदिर हिंदू ‘देवी काली’ को समर्पित है और कालीमठ मंदिर तन्त्र व साधनात्मक दृष्टिकोण से यह स्थान कामाख्या और ज्वालामुखी के सामान अत्यंत ही उच्च कोटि का है।
बता दे गुप्तकाशी बाजार में पहुंच वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संजय माथुर ने कपड़े की दुकान मे खरीदी जैकेट और बाजार में शॉपिंग कर पहाड़ के प्रति अपनत्व की भावना जगजाहिर कर दी।
इस दौरान डॉ माथुर ने बताया कि पहाड़ के बाजार वास्तव मे गांव और कस्बों की आर्थिकी की रीढ़ है। जहां पर एक व्यापारी ने आभार जताया और कहा कि 31 साल की दुकानदारी में इतने सरल, सौम्य और सादगी वाले सामाजिक कार्यकर्ता नहीं देखे।
खरीदारी करने के बाद डॉ संजय माथुर ने अपने मित्र डॉ अशोक कुशवाहा के साथ प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ मंदिर में दर्शन को गए। मौके पर श्रद्धालु गण और पुरोहित जी उपस्थित रहे।