October 23, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

विद्यालय टग ऑफ वार प्रतियोगिता में देवभूमि पब्लिक स्कूल (अंडर-10) और मानस इंटरनेशनल स्कूल (अंडर-12) बने विजेता

1 min read


ऋषिकेश:अंतर-विद्यालय टग ऑफ वार प्रतियोगिता में देवभूमि पब्लिक स्कूल (अंडर-10) और मानस इंटरनेशनल स्कूल (अंडर-12) बने विजेता।ब्लूमिंग बड्स स्कूल खदरी श्यामपुर में स्वर्गीय मूर्ति सिंह जेठुडी़ की स्मृति मे अंतर-विद्यालय टग ऑफ वार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जो उत्तराखंड टग ऑफ वार एसोसिएशन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहयोग से आयोजित की गई। इस आयोजन में ब्लूमिंग बड्स स्कूल के सौजन्य से विभिन्न स्थानों के 11 स्कूलों की 17 टीमों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि प्रतिभा शरण (प्रधानाचार्या, हैप्पी होम मांटेसरी पब्लिक स्कूल), देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी (पूर्व वायुसेना अधिकारी), समाजसेवी उत्तम सिंह असवाल, स्कूल प्रबंधक नरेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या सुमन जेठुड़ी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रतिभा शरण ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुवे अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. राजे नेगी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम प्रभारी खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकैडमी, माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी, देवभूमि पब्लिक स्कूल, अनमोल पब्लिक स्कूल, मानस इंटरनेशनल स्कूल, गवर्नमेंट पब्लिक स्कूल, अल्फा पब्लिक स्कूल, संस्कार सृजन स्कूल और केडब्ल्यूवी की 17 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 36 मैच खेले गए।

प्रतियोगिता परिणाम:

अंडर-10 में प्रथम स्थान: देवभूमि पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान: अनमोल पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान: मानस इंटरनेशनल स्कूल

अंडर-12 मे प्रथम स्थान: मानस इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान: ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल और तृतीय स्थान: संस्कार सृजन स्कूल

मुख्य रेफरी के रूप अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शेर सिंह थापा और अनिकेत प्रजापति ने अपनी भूमिका निभाई। सहायक रेफरी में सिद्धांत, विवेक कुलियाल, जसमीत सिंह और गीता चौहान शामिल थे।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पैन्यूली के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में अधिवक्ता लाल मणि रतूड़ी, रघुवीर सिंह रावत, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, समाजसेवी सीता पयाल, रेखा भंडारी, अनीता चौहान, रीमा यादव, पूनम चौहान, यस, कुलभूषण द्विवेदी, मीनाक्षी, रेखा रावत, साक्षी जोशी, विजयलक्ष्मी, नीलम चौहान, निवेदिता राणा, प्रवीण, विवेक, तन्नू कुकरेती, विदुषी भट्ट, रेखा असवाल, शिवानी, ऋचा रयाल, किरण डोभाल, बबली पैन्यूली, संजना रावत, कामिनी, ममता, अनुराधा और नीलम उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *