क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पहुंच कर जाना सफाई व्यवस्था का हाल
ऋषिकेश 07 अक्टूबर।क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज त्रिवेणी घाट पहुंच कर सफाई व्यवस्था का हाल जाना। इस मौके पर अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था देख मंत्री डॉ अग्रवाल ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों के समक्ष नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने देर शाम तक त्रिवेणी घाट में फैली गंदगी को हटाकर सफाई करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को मंत्री डॉ अग्रवाल त्रिवेणी घाट पहुंचे, यहां सफाई व्यवस्था चरमराई हुई देख नाराजगी व्यक्त की। अग्रवाल ने मौके पर मौजूद मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल को आज देर शाम तक त्रिवेणी घाट सहित नाव घाट, रामानंद घाट आदि को स्वच्छ करने के कड़े निर्देश दिए।
डॉ अग्रवाल ने इस मौके पर स्वयं कूड़ा हटाकर नगर आयुक्त राहुल गोयल को गंदगी दिखाई। कहा कि त्रिवेणी घाट सहित आसपास देश और विदेश से श्रद्धालु, यात्री और पर्यटक आते हैं, ऐसे में गंदगी देख गलत संदेश लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी।
डॉ अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि गंगा घाटों की नियमित सफाई की जाए। ऐसा न होने तथा कूड़ा, गंदगी मिलने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पूर्व सभासद राम कृपाल गौतम भी मौजूद रहे।