अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने किया सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर एवं नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित

ऋषिकेश।वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी आइडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आर आर पॉल देहरादून की टीम एवं हरिपुर कलां क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। वीरभद्र किक्रेट एकेडमी के चेयरमैन एवं मुख्य कोच अभिषेक नेगी बंटी ने बताया कि प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक टीमो ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आरआर पॉल देहरादून की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुवे निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 150 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुवे हरिपुर क्रिकेट टीम 28 ओवरों में दस विकेट गवांकर ऑलआउट हो गयी।
आरआर पॉल देहरादून की टीम के खिलाड़ी अभिज्ञान रावत प्लेयर ऑफ द मैच रहें। विजेता एवं उपविजेता टीमो को मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने सभी खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर एवं विजेता,उपविजेता ट्रॉफी एवं नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ नेगी ने सभी खिलाड़ियों कहा कि खेल का हमारे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है आज के समय जब बच्चा अपना अधिकतम समय मोबाइल,टीवी या कम्प्यूटर युक्त जीवन शैली में बिता रहे है ऐसे में क्रिकेट खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार है। इस मौके पर वरदान कुकरेती,धमेंद्र कुमार,सुनील नेगी समेत अभिवाहक गण उपस्थित थे।
मौके पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के साथ ही उपस्थित खिलाड़ियों एवं उनके अभिवाहको ने उत्तराखंड सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध लोक एवं हास्य कलाकार घनानंद घन्ना के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुवे दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।डॉ नेगी ने कहा कि हास्य कलाकार घन्ना का निधन को उत्तराखंड फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। लोक गीत, संगीत एवं संस्कृति जगत में उनका योगदान अतुलनीय रहा है।