निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न
1 min read
ऋषिकेश ।निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, ऋषिकेश में कक्षा 1 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर सदनीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रहलाद, श्रवण, लव और कुश सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने स्वतंत्र विषयों पर सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं। कक्षा 2-3 का विषय पर्यावरण, कक्षा 4 का प्रेरणाप्रद कविताएं तथा कक्षा 5-6 का विषय देशभक्ति व भ्रष्टाचार रहा।
प्रतियोगिता में अदिति, आराध्या वर्मा, श्रद्धा जुगरान, शगुन भंडारी, तरनप्रीत, दुर्गा रावत, आस्था, अभिनव जुयाल, आकृति कर्नाटक, आरुषि रावत, इशा रतूड़ी, इशिका नौटियाल आदि प्रतिभागियों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।
परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान – लव सदन,द्वितीय स्थान – कुश सदन
तृतीय स्थान – श्रवण सदन एवं प्रहलाद सदन
प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं मुख्य अध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी विजेताओं को उपहार व शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया।मंच संचालन निशा शर्मा व अनन्या गुप्ता ने किया। निर्णायक मंडल में शिक्षिका मंजू सकलानी, विजेता सिंह, अनीता गावड़ी, मनदीप जस्सल, पायल कोहली व मधु रावत शामिल रहीं।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, दीपमाला कोठियाल, ज्योति पंवार, जूही सचदेवा, पूनम चौहान व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।