मधुबन के सेवकों पर लगी धारा 420 उच्च न्यायालय ने हटाई पढ़िए खबर डेली अभीतक समाचार
ऋषिकेश।इस्कॉन न्यू वृंदावन ईस्ट ट्रस्ट से निष्कासित ट्रस्टीयो में हृषिकेश मफतलाल, आरके महेश्वरी,एस पी महेश्वरी,रवि खतनार और राजेश तलवार द्वारा मधुबन आश्रम के सेवकों पर झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाकर एक झूठी एफ. आर .आई के तहत धारा 467,468,408, व 420 आईपीसी के तहत दर्ज कराई गई।
जिसमें से पुलिस ने जांच करने के पश्चात धारा 467 व 468 हटा दी तथा इसके पश्चात माननीय उच्च न्यायालय ने मामले को सुनने के पश्चात धारा 420 मधुबन के सेवकों से हटा ली इससे यह सिद्ध होता है कि निष्कासित लोग व उनके द्वारा अनाधिकृत लोग जैसे हेमंत ठाकुर (हरेकृष्ण दास) दीन गोपाल दास व अन्य इस्कॉन ऋषिकेश के नाम से अनाधिकृत चंदा व अन्य सामग्री ऋषिकेश वासियों से ले रहे हैं।
मधुबन आश्रम का नाम लेकर,बताया गया कि इनका मधुबन आश्रम से कोई लेना देना नहीं है जनता को गुमराह करने के लिए अनेक प्रकार की झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं। इसमें जो भी कानूनी विवाद है उसका निस्तारण वैधानिक तरीके से किया जाएगा।