उत्तराखंड पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायत मागथा में दो नवयुवकों ने पहली बार किया मतदान

यमकेश्वर (अलकेश कुकरेती) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत मागथा के दो नवयुवकों, संदीप कुकरेती (मागथा) और शीतल बर्थवाल (गणेशपुर), ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों ने 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पहली बार मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
संदीप और शीतल ने मतदान के बाद कहा कि यह अनुभव उनके लिए गर्व का क्षण था। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी मतदान के महत्व को समझें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
ग्राम पंचायत मागथा में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारियों ने युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने भी जनता से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।संदीप और शीतल जैसे नवयुवकों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि लोकतंत्र की जड़ें समाज में गहरी हैं और सभी वर्गों में इसकी समझ और सम्मान है। उनकी यह पहल न केवल उनके गांव के लिए, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए एक प्रेरणा है।