त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत मागथा में 92 वर्षीय शंभू दयाल कुकरेती ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

यमकेश्वर (अलकेश कुकरेती) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत मागथा में 92 वर्षीय शंभू दलाल कुकरेती ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा और सक्रियता का परिचय दिया। उनकी यह पहल युवाओं और समाज के अन्य वर्गों के लिए प्रेरणास्पद है।
शंभू दयाल कुकरेती, जो ग्राम मागथा के सबसे वरिष्ठ मतदाता हैं, ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उनकी यह सक्रियता यह दर्शाती है कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है, चाहे वह किसी भी आयु वर्ग का हो।
ग्राम पंचायत मागथा में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। शंभू दलाल कुकरेती जैसे वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि लोकतंत्र की जड़ें समाज में गहरी हैं और सभी वर्गों में इसकी समझ और सम्मान है।
उनकी यह पहल न केवल उनके गांव के लिए, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए एक प्रेरणा है। यह दर्शाता है कि लोकतंत्र में हर वोट की कीमत है और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होता है।