October 21, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

संपूर्ण शहर में चला विशेष स्वच्छता अभियान, 702 टन अतिरिक्त कचरा किया गया एकत्र

1 min read

 

देहरादून। नगर निगम देहरादून द्वारा दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संपूर्ण शहर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के तहत बीते 10 दिनों में लगभग 702.2 टन अतिरिक्त कचरा नगर निगम क्षेत्र से एकत्र कर शीशमबाड़ा ट्रांसफर स्टेशन एवं प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया गया।

नगर निगम के अनुसार, शहर से प्रतिदिन 100 से 150 टन अतिरिक्त कचरा उठाया जा रहा है। इसके लिए निगम ने अतिरिक्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियां एवं अन्य वाहन लगाए हैं। साथ ही सभी कूड़ा संग्रहण वाहनों को अतिरिक्त ईंधन उपलब्ध कराया गया है, ताकि वार्डों में अतिरिक्त ट्रिप लगाकर दीपावली के दौरान उत्पन्न कचरे का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, ग्रीन वेस्ट संग्रह हेतु प्रतिदिन 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां संचालित की जा रही हैं।

नगर आयुक्त ने Rasha Infrastructure, जो कि Kargi MTS एवं Sheeshambada प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन कर रही है, को दोनों शिफ्टों में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी CSI/SI को अपने-अपने वार्डों की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

नगर आयुक्त ने कहा कि “नगर निगम का लक्ष्य दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाए रखना है। इसके लिए सभी टीमों को विशेष सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से भी अपील है कि वे अपने आस-पास सफाई बनाए रखें और कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें।”

नगर निगम का यह विशेष स्वच्छता अभियान छठ पूजा तक निरंतर जारी रहेगा, ताकि देहरादून शहर स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *