देहरादून में आयोजित हुआ रोजगार मेला , 215 नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए
1 min read

*उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती शशि शालिनी कुजूर मुख्य अतिथि के रूप में रहीं उपस्थित
देहरादून, 24 अक्टूबर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज शुक्रवार को देशभर के 40 विभिन्न स्थलों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसके तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित लगभग 51,000 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इसी क्रम में उत्तराखण्ड में सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून के ऑडिटोरियम में रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, श्रीमती शशि शालिनी कुजूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड डाक विभाग के 59 डाक सहायकों एवं डाक सेवकों, रेलवे के 14, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 81, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 19, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 41 तथा आईआईएम सिरमौर के 01 सहित कुल 215 नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती कुजूर ने नव-नियुक्त युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे तत्परता, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा देश की प्रगति में योगदान दें। उन्होंने कहा कि “रोजगार मेला, प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाते हुए युवाओं को सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी का अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड परिमण्डल के निदेशक डाक सेवाएँ अनसूया प्रसाद चमोला, रेलवे के अनिल कुमार सैनी (Chief Welfare Officer), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अरविन्द खण्डूरी (Assistant Commandant, ITBP), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राजीव कुमार सिंह (Chief Manager), टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सुश्री झरना दलाई (HR Officer) सहित डाक विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




