मॉडर्न स्कूल ढालवाला में दीया मेकिंग एवं रंगोली बनाकर मनाया दीपावली पर्व
1 min read

ऋषिकेश।मॉडर्न स्कूल ढालवाला में दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए कलात्मक डिजाइन विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया दिवाली पर्व।
आपको बता दें मॉडर्न स्कूल ढालवाला में दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने सुंदर आकर्षक डिजाइनों में दीपावली को लेकर दीप तैयार किए।
मॉडर्न स्कूल ढालवाला के प्रधानाचार्य डॉ0 वीके शर्मा ने सभी सभी बच्चों को दीपावली पर्व की बधाई और दीपोत्सव पर्व के महत्व को बताया।
मॉडर्न स्कूल ढालवाला में छात्र- छात्राओं ने खूबसूरत एवं रंग-बिरंगे दीये एवं रंग बिरंगी रंगोली बनाकर सभी शिक्षकों को एवं छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यार्थियों ने भजन गायन, कविता पाठ, भाषण, नृत्य, नाटक मंचन व रामलीला आदि प्रस्तुति देकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
स्कूल की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने विद्यार्थियों को दीपावली पर्व पर पटाखा से निकलने वाले धुंए से होने वाली हानि के बारे में जागरूक किया।सभी बच्चों को दिवाली पर्व को उत्साह के साथ मनाने का संदेश दिया।
डॉ0 ज्योति जुयाल ने सभी बच्चों के कला की सराहना की और बच्चों, शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए शिक्षको की भी सराहना की।मौके पर स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति रही।