भैया दूज 2022:ऋषिकेश में श्रद्धा उमंग के साथ मना भैया दूज
1 min read
●भाई दूज पर ऋषिकेश के युवाओं में बढ़ा ऑनलाइन गिफ्ट का क्रेज
●धर्म-समाज:भैया दूज पर बहनाें ने भाई के माथे पर लगाया तिलक, भाई की दीर्घायु हाेने की कामना की
●माहौल में घुली पारंपरिक गीतों की मिठास
देहरादून।नगर क्षेत्र में भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक भाई दूज का त्योहार श्रद्धा उल्लास पूर्वक परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान गीतों की मिठास माहौल में घुलती रही। बहनों ने भाई की दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें प्रसाद खिलाया।
मोहल्लों में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनों ने गीत और सोहर गाकर भाई दूज के पर्व की महत्ता पर चर्चा की। भाइयों ने भी अपने बहनों के लिए उपहार भेंट कर रक्षा का संकल्प लिया।