एमआईटी संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
1 min read●एमआईटी संस्थान में मानव श्रृंखला बनाकर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
ऋषिकेश।मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ढालवाला कॉलेज के एन. एस.एस. के स्वयंसेवियों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण एवं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रवि जुयाल द्वारा एनएसएस के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और एकता दौड़ भी हुई।
इसके बाद मुनी की रेती क्षेत्र ढालवाला में एमआईटी संस्थान द्वारा हर्बल गार्डन तक रैली निकालकर मानव श्रृंखला बनाई गई और ढालवाला क्षेत्रवासियों को को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
मॉडर्न स्कूल ढालवाला के छात्र छात्राओं ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
एमआईटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने बताया कि भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
मौके पर एमआईटी संस्थान में एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डॉ0 रितेश जोशी और सह-कोऑर्डिनेटर राजेश चौधरी, डॉक्टर प्रेम प्रकाश पुरोहित,शिल्पी कुकरेजा,नीरज चौहान,मॉडर्न स्कूल ढालवाला के प्रधानाचार्य डॉ0 वीके शर्मा शिक्षिका भानुप्रिया शर्मा,शालिनी वर्मा और इसके अलावा संस्थान के अन्य शिक्षक भी राष्ट्रीय एकता की शपथ में उपस्थित रहे।