मॉडर्न स्कूल ढालवाला के छात्र-छात्रों एवं शिक्षकों ने मनाया राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस
1 min read●मॉडर्न स्कूल ढालवाला के छात्र छात्रों एवं शिक्षकों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
ढालवाला। मॉडर्न स्कूल ढालवाला में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया।
मॉडर्न स्कूल की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि यह दिन देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री,सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। जिन्होंने बिखरे राज्यों को एक सूत्र में बांधकर भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाई।
आपको बता दें शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए निम्नलिखित प्रतिज्ञा है: “मैं पूरी तरह से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और इस संदेश को अपने साथी देशवासियों के बीच फैलाने का भी प्रयास करता हूं।”
“मैं अपने देश के एकीकरण की भावना में यह प्रतिज्ञा लेता हूं जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हुआ था। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी पूरी तरह से संकल्प करता हूं।” रही।
मॉडर्न स्कूल ढालवाला के प्रधानाचार्य डॉ0 वीके शर्मा ने विद्यार्थियों को अनेकता में एकता भाईचारे, राष्ट्रवादता की भावना को अपनाने पर बल दिया।
मुनी की रेती ढालवाला क्षेत्र की गली में जाकर रैली के माध्यम से मॉडर्न स्कूल ढालवाला के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
मॉडर्न स्कूल ढालवाला द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्य में मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 वीके शर्मा भानुप्रिया शर्मा,शालिनी वर्मा और स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चों की उपस्थिती रही।