निर्मल आश्रम अस्पताल द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान
ऋषिकेश।चिकित्सा व स्वास्थ के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान के साथ सेवा प्रदान कर रहा निर्मल अस्पताल अपनी सेवाओ के विस्तार में आप को अवगत कराना चाहता है।अतिविशिष्ट विशेषज्ञों की श्रेणी में नेफरोलोजी विभाग में मरीजों के लिए 6 बिस्तरीय डायलिसिस युनिट के साथ डॉ0 नमन चंद्रा सुबह 09:00 से 5:30 सायंकाल तक उपलब्ध है।
बता दें मेडिकल डारेक्टर डाक्टर अजय शर्मा ने बताया की अस्पताल इस विभाग में अब नियमित डायलिसिस की सुविधा के साथ किडनी की सिस्ट, पैरियोटोनियल डायलिसिस, किडनी सम्बंधित किसी भी प्रकार की बिमारी या ईलाज,शुगर के दौरान किडनी में होने वाली बिमारियों,वैस्कुलाइटिस की समस्या,ग्लोमेरुलर की समस्या,किडनी में गांठ, बच्चो में किडनी सम्बन्धी समस्याएं का इलाज एवं बायोप्सी तथा अन्य कई प्रकार के प्रोसीजर आवश्यकता अनुसार नियमित रूप में उपलबध होंगे।चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह सुविधा लोगो के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगी।