श्री कृष्ण प्रणामी निज धाम में श्रीमद्भागवत कथा में माता तुलसी वृंदा का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ आयोजित
●तापड़िया आश्रम गुजरात के स्वामी 1008 घनश्याम दास महाराज ने दिए तुलसी विवाह में शगुन तोर 100001 रुपए
हरिद्वार।मानो आंखों की अभिलाषा तृप्त हो गई हो भगवान शालिग्राम माता वृंदा का प्रत्यक्ष विवाह देखकर हरिद्वार 7 नवंबर 2022 तापड़िया आश्रम गुजरात के परम पूज्य स्वामी स्वामी 1008 घनश्याम दास महाराज की परम अनुकंपा से श्री कृष्ण प्रणामी निज धाम भूपतवाला हरिद्वार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा मैं माता तुलसी वृंदा का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ देख कर लोगों की जन्मो जन्म की अभिलाषा मानव पूर्ण हो गई हो साक्षात भगवान शालिग्राम तथा माता वृंदा धरती पर उतर कर परिणय बंधन में बंद रहे हो सौभाग्यवती श्वेता पुत्री भरत नीटू गोरजीया यानी माता वृंदा संग चिरंजीव अर्चित नरेंद्र, रामी अहमदाबाद इसनपुर संग यानी भगवान शालिग्राम के रूप में परिणय बंधन में बंध गए।
तुलसी विवाह के रूम में साक्षात परिणय देख सभी श्रोता भक्तजन मानव उनकी आंखें तृप्त हो गई हो तथा अभिलाषा पूर्ण हो गई हो विधि विधान से परिणय बंधन हुआ तथा विवाह की तरह ही सभी रिश्तेदारों में आपस में मेल मिलाप लेन देन तथा अन्य विधियां विधान से पूरी की गई।
इस अवसर पर तापड़िया आश्रम गुजरात के परम पूज्य स्वामी 1008 घनश्याम दास महाराज ने भी 100001 रुपए तुलसी विवाह में शगुन के तौर पर अर्पित किए किसी रिश्तेदार ने आभूषण हार तो किसी ने अंग वस्त्र भेंट कर भगवान शालिग्राम तथा माता वृंदा के रूप में अर्चित व वर्षा को शगुन भेंट कर अपने मन की अभिलाषा पूर्ण की दृश्य देखकर सभी की आंखें तृप्त हो गई।
वातावरण मानो भगवान हरि माता वृंदा मैं विलीन हो रहा हो इतना भव्य भौतिक आदित्य तथा सुंदर दृश्य देखकर मन और आंखें दोनों तृप्त हो गए।इस अवसर पर मनु,रामजी खेवडिया महेंद्र,अमर कोटिया माली अशोक,अमर कोटिया माली मनु, खेवडिया अमर, अरविंद,माली मुकेश,अमर कोठिया माली अरविंद अमर, बरोलिया माली अरविंद, राम, बरौलिया माली चंद्रेश, दिलीप, ढोलकिया हितेश, मीठापारा वकील साहब हितेश, अमर कुटिया माली धवल, हिम्मत,भरत, नटू, गोरजीया अर्चित नरेंद्र, राम जी,श्वेता भरत, सहित हजारों की संख्या में तापड़िया आश्रम के श्रद्धालु भक्तजन व अन्य गणमान्य संत गण तपस्वी संत विद्वत लोग उपस्थित थे।