जगन्नाथ रथ यात्रा के संदर्भ में शहरवासियों की गोष्ठी आयोजित
1 min readचिड़ावा में 6 दिसंबर को होने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा के संदर्भ में आज चिड़ावा में वृंदावन फार्म में शहरवासियों की गोष्ठी मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आयोजित गोष्ठी में रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने विचार रखे इस यात्रा में केरल का बैण्ड भी अपनी प्रस्तुति करेगा इसमें मुंबई वासी प्रेम केडिया,झंडी प्रसाद,श्याम, श्याम पुजारी, गोपी राम संदीप हिम्मत राम, अनिल नंदा, पवन सिंह इत्यादि भक्तों ने भाग लिया।