मॉडर्न स्कूल ढालवाला में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस,बच्चों ने की मस्ती
ढालवाला।14 नवंबर 2022 को मॉडर्न स्कूल ढालवाला में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस ओर इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों का मन मोह लिया।
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया। छात्रों को मानवता, स्वाभिमान, कड़ी मेहनत और व्यापक सोच का संदेश दिया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 वीके शर्मा ने इस दिन सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उन्हें कल का एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने बाल दिवस का महत्व को बताते हुए कहा कि कोई भी कार्यक्रम मनाया जाता है उसके पीछे कुछ कारण होता है। बाल दिवस, जैसा की नाम ही बताता है कि ये बच्चों को समर्पित है। बच्चे ही देश का भविष्य हैं और अगर हम अपने देश को मजबूत और अर्थव्यवस्था के तौर पर आगे ले जाना चाहते हैं तो इन बच्चों को हमें ट्रेंड करना पड़ेगा। बच्चों में अभी से ही नैतिक शिक्षा देनी पड़ेगी ताकि आगे चल कर वो इसी मार्ग पर चलें।
बच्चों के उत्साहवर्धन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया आयोजित कार्यक्रम में मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 वीके शर्मा, भानुप्रिया शर्मा, शालिनी वर्मा और अन्य सभी शिक्षकों के साथ बच्चों की उपस्थिति रही।