मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
1 min read●स्कूल में आयोजित हुए नेहरू की याद में विभिन्न कार्यक्रम
●स्कूल में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
ऋषिकेश।मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश में धूमधाम से नेहरू की याद में विभिन्न कार्यक्रम कर मनाया गया बाल दिवस।स्कूल में बाल दिवस की धूम रही। रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
स्कूल की प्रिंसिपल शुश्री नन्दनी उनियाल ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी,बच्चों का उत्साहवर्धन किया ओर स्कूल व अपने घर आस-पास को साफ रखने पर बल दिया।
स्कूल की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।बताया कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम अति आवश्यक है
उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में संसाधनों की कमी होने के बावजूद वे समाज के लोगों से सहयोग लेकर इस तरह के प्रोग्राम लगातार करते चले आ रहे हैं।
इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़ी कई जानकारियां भी दी।
बच्चों की भव्य प्रस्तुति की सराहना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ आयोजित कार्यक्रम में मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति रही।