एमआईटी संस्थान में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, विद्यालय सुरक्षा हेतु 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
●संस्थान में पहुंचे प्राथमिक शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न विषयों पर बताया जा रहा है
ऋषिकेश।समग्र शिक्षा अभियान बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं विद्यालय सुरक्षा हेतु छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण अभियान एमआईटी ढालवाला में आयोजित किया गया यह अभियान 15 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक जारी रहेगा।इस समग्र शिक्षा अभियान के प्रभारी निरीक्षक खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण अभियान बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं विद्यालय सुरक्षा हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक समन्वयक मनमोहन सिंह रांगढ़ है और नोडल अधिकारी बीपी यादव,आदित्य गौतम है।
इस अभियान को रूपरेखा के अनुसार सहयोगी मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न विषयों पर कार्यशाला में पहुंचे सभी विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों को बताया जा रहा है प्राथमिक शिक्षक जिनकी संख्या 105 है एमआईटी संस्थान में पहुंचकर आज प्रथम दिवस पर समग्र अभियान में पहुंचे मास्टर ट्रेनर कार्यशाला में महत्वपूर्ण बिंदु से अभिभूत हो रहे हैं।मास्टर ट्रेनर द्वारा ध्वनि जागरूकता पर बताया की ध्वनियों को पहचानना और ध्वनियों के आपस में मिलने से होने वाले बदलाव को समझ पाना ही ध्वनि जागरूकता है। इसमें किसी शब्द को आवाज़ों में तोड़ना और किसी शब्द की विभिन्न आवाज़ों को आपस में जोड़ने का कौशल शामिल है।
और भाषा विकास के विषय में बताते हुए मास्टर ट्रेनर ने बताया भाषा विकास ऐसी प्रक्रिया है जो मानव जीवन में बहुत पहले आरम्भ हो जाती है। नवजात बिना किसी भाषा के जन्म लेता है किन्तु मात्र १० मास में ही बोली गयी बातों को अन्य ध्वनियों से अलग करने में सक्षम हो गया होता है। भाषा विकास विकास एक प्रक्रिया है जिसे मानवीय जीवन की शुरुआत में शुरू किया जाता है।आयोजित समग्र शिक्षा अभियान में पहुंचे सभी प्राथमिक शिक्षक नियमित टाइम टेबल में महत्वपूर्ण बिंदु से अवगत हो रहे हैं।